Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2020 | 5:20 PM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने 21 एंड्रॉयड मोबाइल एप को लेकर चेतावनी जारी की है। Avast के मुताबिक ये सभी एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और ये मोबाइल यूजर्स के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि इनमें एडवेयर (विज्ञापन देने वाले) हैं। इन एप्स में मौजूद एडवेयर HiddenAds फैमिली के हैं।
Avast ने अपने एक बयान में कहा कि हिडेनएप फैमिली ट्रोजन फैमली का एक सुरक्षित और उपयोगी एप है लेकिन अब यह आपके फोन में बाहरी एप की घुसपैठ कराने लगा है। गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद सभी एडवेयर 21 एप्स स्पोर्ट्स, पजल, कार और हेलीकॉप्टर गेमिंग से संबंधित हैं।
कई यूजर्स ने भी प्ले-स्टोर पर इन एप्स को लेकर शिकायत की है। यूजर्स ने कहा है कि ये एप्स फालतू के विज्ञापन दिखा रहे हैं। ये विज्ञापन फोन को इस्तेमाल करने से भी रोक रहे हैं। कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म के विज्ञापन के जरिए भी ये एप्स फोन में अपनी जगह बना रहे हैं। इन एप्स को 80 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।
Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी