Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 16, 2020 | 4:43 AM
762
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देश में 24 घंटे में संक्रमण के 32,607 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। वहीं, मंगलवार को 29 हजार 917 मरीज और सोमवार को 28 हजार 178 केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में बुधवार को 7975 नए मरीज मिले और 233 मौतें हुईं। देश में संक्रमण के कुल मामले 9 लाख 70 हजार 179 हो गए हैं। ये आंकड़े http://covoid19india.orgके मुताबिक हैं।
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.24%
देश में 24 घंटों में कोरोना से 20,646 लोग रिकवर हुए हैं। रिकवर मामलों की कुल संख्या अब 6 लाख 13 हजार 669 हो गई है। रिकवरी रेट अब 63.24% हो गई है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा- देश में संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में 1 करोड़ वॉलेंटियर्स को लगाया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़