Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 19, 2024 | 5:21 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा नगर स्थित सरस्वती देवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेला में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रोजगार पाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया और अपना साक्षात्कार दिया। रोजगार मेले में 322 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कम्पनियों में चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने रोजगार मेले में आये युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए ब्लक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन करा रही है। जिसमें नामी-गिरामी कम्पनियां युवाओं को उनके कौशल के अनुसार नौकरियां उपलब्ध करा रही हैं। इस तरह के रोजगार मेलों से युवाओं को नौकरियों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से मिलने वाली नौकरी को अपने जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें। प्राचार्य दीपक मिश्र ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान जिला समन्वयक विनय पाण्डेय, दीपक यादव नोडल प्रधानाचार्य आईटी आई पड़रौना, एन. पी. प्रजापति, अमित मिश्रा, शहनवाज, आनंद सिंह, सोनू राय, दीपक सिंह, रंजीत कुशवाहा, विनय प्रजापति, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा