Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 29, 2025 | 7:16 PM
180
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में नगर व कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आगामी त्योहारों ईद,रामनवमी ,महाबीर जंयती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आहुत की गयी।
इस बैठक के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसे समय पूर्व समाधान कराने का आश्वासन प्रभारी निरीक्षक ने दी।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा नही की जाएगी।सभी लोग ईदगाह में ही नमाज अदा करेगे।ज्यादा भीड़ होने पर दो शिफ्टों में नमाज अदा की जाएगी। विवादित स्थल पर भी नमाज अदा नही की जाएगी।सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाए।कही पर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश की तो अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतराज यादव,डा बब्लू खां,लियाकत अली,आरिफ अब्बास,नईमुल अंसारी,ताहिर हुसैन,गुडडू, जमुना सागर सिंह,शाही फैजान खां,दानिश खां,कल्लु अंसारी उमेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा