Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: May 23, 2025 | 7:10 PM
295
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है जो शिक्षा को संस्कृति से जोड़ कर छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता विकसित करने के लिए काम करता है I इसी के अंतर्गत पूरे भारत से रंगमंच की क्षेत्र में 35 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का स्कॉलरशिप हेतु चयन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश से केवल चार छात्रों को ही इस स्कॉलरशिप हेतु चुना गया इसमें कुशीनगर जिले के बोदरवार बाजार निवासी आनंदराज पुत्र लक्ष्मी चंद को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करने हेतु यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप प्रदान की गई है I
ज्ञात हो कि आनंद बतौर अभिनेता और निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं I इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सवों में इनकी लघु फिल्म ओढ़नी,अधूरा चांद, लाइट को अनेकों अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है l आनंद कुशीनगर जिले के एक मात्र रंगकर्मी हैं जो रंगमंच और फिल्म की दुनिया में अपने जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं l विगत कुछ दिन पहले ही आनंदराज यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर पी एच डी के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
बातचीत में आनंदराज ने बताया कि भविष्य में मुझे रंगमंच विषय से पीएचडी में पूर्वांचल के रंगमंच पर शोध करना और साथ ही कुशीनगर जिले में रंगमंच का नींव भी डालना मेरा लक्ष्य है l बहुत ही जल्द काशीमंच थिएटर के तत्वाधान में जिले के अनेक शिक्षण संस्थानों में रंगमंच की कार्यशालाएं आयोजित होंगी l
आनंदराज वर्तमान में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश में प्रख्यात रंगकर्मी डॉ० हिमांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में रंगमंच से परास्नातक के छात्र हैं l और अपने थीसिस पूर्वांचल का रंगमंच पर लघु शोध कर रहे हैं l
आनंद ने सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने दादा जी स्व श्री काशी प्रसाद तथा अपने माता – पिता एवं गुरुओं और परिवारजनों को दिया है l इनकी इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया, अवधेश गिरी, दुर्गेश कनौजिया, उमाशंकर, लालमोहन, नंदलाल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग बोदरवार