अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरवन उर्फ गोपाला में बबली देवी पत्नी राजेश सिंह के घर अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर स्कूटी एवं जेवर सहित सामान चोरी कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबली देवी पत्नी राजेशसिंह निवासी ग्राम मोरवन उर्फ गोपाला ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि घर के दरवाजे का ताला बंद कर वह 15 नवंबर को अपने रिश्तेदारी में गई थी और 1नवंबर को मेरे पटीदार द्वारा सूचना दी गई कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है इस सूचना के बाद मैं जब घर पर पहुंची तो देखा सामान तीतर बीतर है और घर में रखा एलइडी टीवी,एक स्कूटी, तथा आलमारी में रखे सोने के दो चेन, चांदी के दो सिक्के गायब है।
इसके बाद बबली देवी अपने परिजन सहित स्थानीय थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिली है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…