अहिरौली बाजार/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बी.ए. की छात्रा की तालाब में डुबने से मौत हों गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुसम्हा निवासी राजकुमार कन्नौजिया की पुत्री गुड़िया उम्र लगभग 20 वर्षीय राम विचारे त्रिपाठी महिला डिग्री कॉलेज असना में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जो घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दुआर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के तालाब के पास बने यज्ञशाला पर अपने कुछ सहेलियों के साथ बातचीत कर रही थी।अचानक पैर फिसलने से तालाब में डुबने लगी।सहेलियों ने शोर मचाया शोर सुनकर गांव के कुछ लोग तालाब के किनारे पहुंचकर। छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी।तभी किसी ने घटना की सूचना अहिरौली बाजार पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रवि कुमार राय उपनिरीक्षक संजय कुमार हेड कांस्टेबल मनोज सिंह यादव धर्मेन्द्र यादव रामनिवास भार्गव सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर छात्रा की खोज में जुट गए।करीब आधे घंटे बाद छात्रा को तलब से बाहर निकाल गया। उसके इलाज के लिए पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहां सुकरौली भेजवाया जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…