Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Oct 10, 2024 | 5:42 PM
302
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बुजुर्ग निवासी राज चौहान पुत्र राजेश चौहान के विरुद्ध स्थानीय थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था इसके बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और पुलिस उसकी काफ़ी सरगर्मी से तलाश कर रही थी पुलिस को जब सूचना मिली कि अभियुक्त थाना क्षेत्र के तिनहवा पर मौजूद है इसके बाद पुलिस ने उसे सूचना पर तिनहवा पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम भम कुमार भार्गव कांस्टेबल
मनोज यादव शामिल रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस