Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Dec 29, 2023 | 7:41 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भलुही गांव के पिपर टोला निवासी एक 18 वर्षीय युवक की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भलुही निवासी सूरज सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 18 वर्ष जो शुक्रवार को अपने निजी काम से गोरखपुर गए थे।वहां से अपना काम निपटा कर वह वापस अपने गांव लौट रहे थे।अभी वह पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल धूसण के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक ट्राली में भिड़ गई जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी गई। वहां पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के गोरखपुर जिला अस्पताल भेजवाया।उसके बाद परिजन को भी सूचना दी।जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल में पहुंचे गए। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस