Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
            
                Published on: Sep 30, 2024 | 6:50 PM            
            378
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार के थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने की अपील की गई।बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने कहा कि शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मानाएं किसी भी प्रकार की हुड़दंग हुई तों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आए लोगों से दुर्गा पूजा में शोभायात्रा में शराब का सेवन नहीं करने,अफवाहों पर ध्यान नहीं देने,पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बालू, लाइट की व्यवस्था को रखने का सहित महिला व पुरुष के लिए अलग -अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त करवाई करेगी। वहीं पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा कमेटी वालेंटियर्स तैनात करें।उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखेगी ।आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में जाने से बचें ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। इस दौरान उपनिरीक्षक संजय कुमार अजित कुमार राज नारायण यादव अनिल यादव सहित थाना क्षेत्र के गणमान्य सम्भ्रांत व्यक्ति एवं दुर्गा पूजा समिति का आयोजक उपस्थित रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस