अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुंडेरा लाल गांव का मामला
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंडेरा लाला गांव में एक घर के दरवाजे की किल्ली तोड़कर उसमें रखे दो अदद डीजे की मशीन चोरी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंडेरा लाला गांव निवासी रामप्रीत चौधरी पुत्र किशोरी चौधरी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे घर में रखा दो डीजे मशीन जिसमें से एक की कीमत 40000 और दूसरे की कीमत ₹60000 है।जो घर में रखा था बीते शुक्रवार की रात घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।रामप्रीत अपना सामान अपने घर से थोड़ी दूर एक दूसरे घर में रखा था शनिवार को सुबह जब उठा और जानकारी होने पर जब वहां पहुचा तो देखा दरवाजे की कुंडी ताला सहित टूटी हुई है और कमरे से दो कीमती डीजे मशीन गायब है। इस संबंध में रामप्रीत ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।घटना की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल सोनदेव यादव और सुदामा यादव मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।