अहिरौली बाजार/कुशीनगर।मोती चक विकासखंड के असना में स्थित राम विचारे त्रिपाठी महिला महाविद्यालय में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने 85 बालिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा की प्रदेश सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देते हुए शिक्षा को तकनीकी रूप प्रदान कर रही है। शिक्षा की इस ज्योति को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय परिवार बालिकाओं की शिक्षा में सतत प्रयास कर रहा है और मैं विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद ने लोगों को आने वाले समय में सहयोग करने की बात कही। सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए बालिकाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रबंधक सीमा त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों एवं सांसद का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन दिन प्रतिदिन बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थापक संजय कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक सीमा त्रिपाठी शिवांग त्रिपाठी संगीता पांडे सत्यकाम पांडे ज्ञान विक्रम सिंह राकेश पांडे टिंकू त्रिपाठी जितेंद्र त्रिपाठी अशोक शर्मा संजय यादव राकेश पांडे दिवाकर देव त्रिपाठी रामेश्वर पांडे सहित धीरज सिंह रविंद्र मणी त्रिपाठी भाजपा पदाधिकारी वी छात्राएं तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…