अहिरौली बाजार/कुशीनगर।मोतीचक विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम भलुही में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह और खण्ड विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनको सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।खण्ड विकास अधिकारी फूलचंद सरोज ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मन निधि, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा विकासखंड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी पात्र इससे लाभान्वित नहीं है वह संपर्क करके इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
ब्लॉक प्रमुख मोतीचक अर्चना प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो जनहित में आम जनमानस को जागरुक होकर इन सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तथा आज देश और प्रदेश की में भाजपा की सरकार है जो जनहित में काम कर रही है ऐसी स्थिति में आम जनमानस को सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित होना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान एएनएम तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…