अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक आहूत की।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि इस समय दो संप्रदायों के बीच किसी भी अफवाह को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।सोशल मीडिया पर किसी भी संप्रदाय को लेकर अनावश्यक टिप्पणी ना करें जिससे समाज में खींचा तानी की स्थिति बने। अफवाहों पर ध्यान ना देकर के शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। फालतू के अफवाहों से सचेत रहें। इस तरह के अफवाहों को फैलने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को दे ताकि समय रहते उनसे निपटा जा सके असामाजिक तत्वों को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी प्राथमिकता है। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह उपनिरीक्षक उमेश यादव हेड कांस्टेबल ओम पाण्डेय कांस्टेबल अनिल कुमार यादव संजय कुमार ग्राम प्रधान अरविंद यादव पूर्व प्रधान संतोष त्रिपाठी राजेश्वर सिंह पिंटू सहित क्षेत्र के अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…