Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Sep 8, 2024 | 9:22 PM
237
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पटनी में बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई।प्राप्त सूचना के अनुसार 32 वर्षीय महिला रीमा देवी पत्नी जोगेंद्र साहनी ग्राम पटनी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर की 11 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहां ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि रीमा देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है।और उसकी मौत हो गई है।
मामला संदेहास्पद होने पर घटना की सूचना पाकर अहिरौली बाजार पुलिस उसके गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार रवि कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस