अहिरौली बाजार/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर घोघरा शिव मंदिर के पास अपने घर के सामने बैठी महिला को अनियंत्रित पिकप वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे अहिरौली बाजार थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरा गांव निवासी विमलावती देवी पत्नी विश्राम निषाद उम्र लगभग 55 वर्ष कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर घोघरा गांव के पास अपने दरवाजे पर बैठी थी की पिपराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की पिकअप वाहन जो अनियंत्रित होकर उसको रौंदते हुए गड्ढे में गिर गई जिससे घटनास्थल पर ही विमलावती की मौत हो गई।
तभी किसी ने घटना की सूचना अहिरौली बाजार पुलिस को दी सूचना मिलने पर अहिरौली बाजार थाने से उपनिरीक्षक सुदामा यादव कांस्टेबल गुड्डू राजभर अमित कुमार सर्वेश यादव महिला कांस्टेबल निरमा देवी मौके पर पहुंचकर पिकअप चालक को पड़कर थाने ले गए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…