कप्तानगंज कुशीनगर।नगर में स्थित जे.पी. इंटरमीडिएट कालेज में ब्रिलियंस चेस एकेडमी के तत्वाधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें गोरखपुर कुशीनगर देवरिया महाराजगंज वाराणसी आजमगढ़ प्रयागराज सहित अनेक जनपदों से आए हुए विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें शाश्वत सिंह को प्रथम आदित्य कुमार गुप्ता को द्वितीय एवं रक्षित शेखर द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, इनके अतिरिक्त विभिन्न समूहों में पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से श्रेयांश श्रीवास्तव यादवेन्द्र शाही, प्राजंल मिश्रा,सोहन मित्तल, विक्रम राव,अयांश सिंह, शशि प्रकाश,विष्णु देव यादव,रवि कुमार गौतम, भोला प्रसाद, अवंतिका पांडे, अद्विका, आरुष सिंह, यशविका प्रताप, तेजस्वी, संवि सिंह,सहित अनेक प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत हुए।
इसके पूर्व विधायक विनय प्रकाश गोंड़ एवं डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और कुल गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय प्रकाश गोंड़ ने कहा कि शतरंज जैसे खेलों का प्रोत्साहन बहुत ही आवश्यक है ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चे इस तरह की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना मनोवैज्ञानिक विकास कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा ने कहा कि शतरंज खेल से किसी भी व्यक्ति का मानसिक विकास होता है बच्चों के अंदर शतरंज जैसे खेल उनके बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सी पी सिंह, अखिलेश पासवान विश्वंभर प्रसाद राम दरस शर्मा चंदन कुमार गौड़ जयराज सिंह मुस्ताक अहमद सगीर अहमद केदारनाथ शर्मा बिंदेश्वरी मल्ल महताब आलम सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…