Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 15, 2021 | 4:45 PM
2197
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। तमकुही बीआरसी भवन में मंगलवार को नए खण्ड शिक्षाधिकारी श्रीमती अंकिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया। बीआरसी भवन में नवागत बीईओ का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व बीईओ अजय तिवारी ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने साफ कहा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीआरसी भवन में शिक्षक और कर्मियों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उनके नेतृत्व में काम करेंगे। गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस दौरान शम्भू यादव, रामप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र ओझा, प्रदीप शाही, वीरेन्द्र कुशवाहा, अमरनाथ यादव, मिनहाज अहमद, नरायन प्रसाद, अजय सिंह, राजू सिंह, विनय कुशवाहा, रजीमुल्लाह अंसारी, सत्यप्रकाश यादव, बृजमोहन तिवारी, अवधेश वर्मा, विन्देश्वरी वर्मा, सर्वेश शर्मा, मोबिन अहमद, मनोज राय, रमेश गुप्ता, सुजीत, ज्ञानचंद तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, लेखाकार अजय सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज