Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2021 | 7:25 PM
1333
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । इण्टरमीडिएट वर्ष 2020-21 बैच की छात्रा ग्राम सभा अशोकवा निवासी अपराजिता राय को आज 22 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नारी शसक्तीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिन के लिए फाजिलनगर ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है। पद-भार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगो से मिली , और कुछ समाजिक व प्रशासनिक समस्याओं को बड़े ही गम्भीर से जानी और ब्लाक में आए लोगो की फरियाद भी सुनी। पहली आवेदन पत्र माया देवी जो अपने ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय में सफाईकर्मी है। उनकी मानदेय न मिलने की शिकायत पर एक दिन की बीडीओ अपराजिता राय ने बड़ी ही गम्भीर से सुनी और वही से उसकी मानदेय देने के लिए आगे अपनी क़लम से अपने विभाग को लिखते हुए तुरंत पिडीता का बकाया भुगतान करने की सिफारिश की। एक दिन के लिए बीडीओ बनने पर अपराजिता राय के विद्यालय प्रबंधक व पुरे विद्यालय के अध्यापक व सभी कर्मीयों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ मंगलमय मनोकामना की। प्रधानाचार्य व परिवारजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशा में प्रशासन द्वारा आयोजन इस सराहना कार्य सराहना आमलोगों ने किया। छात्रा अपराजिता राय को उनके सुनहरे भविष्य की शुभ मंगलमय शुभकामनाएं सभी ने उन्हें दिया।
इस एतिहासिक घटना के गवाह बने बीडीओ अतुल बहास, उनके सानिध्य में कार्य करने वाले कनिष्ठ राजकिशोर राय, सत्यप्रकाश मिश्रा, रामध्यान व अब्दुल आदी, वही अपराजिता राय के बीडीओ बनने पर ग्राम सभा के प्रधान, बीडीसी सदस्य, अभिभावक व पुरे परिवार के साथ ही रिश्तेदार ग्राम सभा के लोगों में अपराजिता को जो सम्मान मिला है उससे गौरवशाली व एतिहासिक झन बता रहे हैं। उनके गांव में आज भव्य समारोह आयोजित हैं।
श्री राम मिश्र/न्यूज़ अड्डा
Topics: तमकुहीराज