Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Nov 1, 2025 | 6:38 PM
89
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा अवरहीं कृतपुरा में हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के दिन लगने वाले विशाल दंगल व मेले को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए नौ नवंबर रविवार को आयोजित किया गया है l
इस आशय की जानकारी कराते हुए पूर्व ग्राम प्रधान रामअज्ञा निषाद द्वारा संवाददाता को बताया गया l कि बारिश के कारण से देव उठानी एकादशी के पारण के दिन द्वादशी तिथि पर लगने वाले विशाल दंगल और मेले के आयोजन को आगे बढ़ाते हुए नौ नवंबर रविवार को आयोजित किया गया है l
इस दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के साथ ही साथ बाहरी पहलवान भी शिरकत करेंगे l
Topics: बोदरवार