Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Nov 14, 2025 | 7:28 PM
23
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित विद्यालय में पंo जवाहार लाल नेहरू के जन्मदिन को वाल दिवस के रूप में बड़े ही धूम – धाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l इस दौरान पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जहाँ उनको याद किया गया l वहीं बच्चों द्वारा विद्यालयों में खेल – कूद के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए I
ज्ञात हो ? कि कप्तानगंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा भिस्वा में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में वाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू को याद करते हुए विद्यालय के डाइरेक्टर सच्चिदानन्द द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया l और विद्यालय के बच्चों द्वारा कबड्डी, रस्सी खीच, खो – खो, गोल गोल चक्कर लगाने सहित अनेक प्रकार के खेलों के साथ ही साथ बच्चों द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया l
स्कूल परिसर में आयोजित वाल मेला सहित बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया l विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता बच्चों को विद्यालय के डाइरेक्टर द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत करते हुए बच्चों के हौसलों को आफजाई किया गया l और विद्यालय के अंदर अध्ययनरत सभी बच्चों सहित स्टाप के लोगों को भोज करा कर चाचा नेहरू के जन्म दिन व वाल दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पा पटेल, अनुराग श्रीवास्तव, सत्यजीत, नीरज पटेल, अमित कुमार, अजय, बाँके सिंह, राधा सिंह, बालिका सिंह, सावित्री पाण्डेय, सूरज पटेल सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l
Topics: बोदरवार