Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 8, 2022 | 8:54 PM
830
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आगामी विधानसभा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम सक्रिय हो गई। शनिवार को जनपद के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में देर शाम तक अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर- पोस्टर नष्ट कराया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही प्रशासनिक अफसर पूरी सक्रियता से आचार संहिता का पालन कराने में जुट गए। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर प प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बा में चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल,बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी धनन्जय राय मय पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर, चौराहों व सरकारी भवनों आदि पर लगाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटवाए गए। प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने चेताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान