Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Mar 19, 2025 | 6:09 PM
424
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मंसूरगंज में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व लड्डू गोपाल पूजन का भब्य आयोजन
बोदरवार/कुशीनगर :- धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो,की भावना के साथ मंसूरगंज ग्राम सभा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व लड्डू गोपाल पूजन की भब्य कलश व शोभा यात्रा राधे कृष्ण के जयकारों और भजनों के बीच निकाली गई I यह यात्रा ग्राम सभा का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची जहाँ पर वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना के साथ पूजन व कथा प्रारम्भ हुआ I
विदित हो, कि 19 मार्च बुधवार को विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा मंसूरगंज में गोदाम चौक पर स्थित पवन वस्त्रालय के बगल में आयोजित सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा व लड्डू गोपाल पूजन का भब्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई I डीजे के साथ नर नारियों के बीच रथ पर सवार पंचवटी श्रीसीताराम आश्रम ऋषि भूमि रसिया भारत वर्ष जनपद बहराइच से पधारे हुए कथा वाचक पंडित रविशंकर महराज ( गुरू ) के संग निकाली गई इस यात्रा में मुक्ति नाथ गुप्ता अपने पत्नी आशा गुप्ता के साथ प्रमुख यजमान बने हुए थे I
गाँव भ्रमण के लिए निकाली गई कलश व शोभा यात्रा सर्व प्रथम माँ काली स्थान से डीह बाबा और ब्रम्ह स्थान तथा सम्मै माता परिसर से होते हुए सिद्ध कुटी चंडी स्थान पर पहुँची जहाँ पर स्थित पोखरे में वैदिक मंत्रों के बीच प्रधान कलश सहित कुल 26 कलश में जल भरा गया I और सैकड़ों नर नारियों के साथ निकली हुई यह यात्रा नाचते गाते तथा जयकारा लगाते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँची I जहाँ पर कलश स्थापना के साथ लड्डू गोपाल पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआI
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सहजनवा सपत्नी मनोज कुमार गुप्ता, भाजपा नेता हरेराम गुप्त, सेवानिवृत सपत्नी गोपालचंद गुप्ता, अवधेश मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, बद्रीनाथ उपाध्याय, अजय मद्धेशिया, बबलू मद्धेशिया, पारस नाथ मद्धेशिया, आंशु, सत्येंद्र पाण्डेय, भवानी उपाध्याय, उमेश दूबे, शेतभान दूबे, कृष्णा मद्धेशिया, शैलेष शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, सुनील गुप्ता, बिशुत्र गुप्ता, विशांत गुप्ता, प्रीति मद्धेशिया, विनीता गुप्ता, बंदना गुप्ता, सुमित्रा देवी सहित आदि लोगों संग ग्रामीण मौजूद रहे I
Topics: बोदरवार