कप्तानगंज/कुशीनगर। बर्षों तक बिहार पिछड़ेपन,बुनियादी सुविधाओं की कमी और विकास की धीमी गति से जूझता रहा। सड़कों की बदहाली, जंगलराज, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति ने राज्य की प्रगति पर अंकुश लगा दिया। लेकिन, एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार ने एक नई दिशा पकड़ी है। इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक निवेश, कनेक्टिविटी में सुधार, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बेहतरी तथा औद्योगिक विकास को गति देकर राज्य को एक उन्नत और समृद्ध बिहार की ओर अग्रसर किया गया है। बिहार अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
उक्त बातें शनिवार को पडरौना में बेलवां चुंगी स्थित सृजन द गुरुकुल सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार दिवस पर आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा। सभागार में उपस्थित प्रवासी बिहारी समाज से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप जहाँ भी हैं,बिहार की मिट्टी से आपका नाता अटूट है। इस बिहार दिवस पर, हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप न केवल अपने प्रदेश के गौरवशाली अतीत का हिस्सा हैं, बल्कि उसके उज्ज्वल भविष्य के भी सृजनकर्ता हैं। इस बिहार दिवस पर, मैं आप सबसे दिल से एक बात कहना चाहता हूँ, आप बिहार से दूर हो सकते हैं, लेकिन बिहार आपसे कभी दूर नहीं हुआ। आपके सपनों में, आपकी बोली में, आपके संस्कारों में: हर जगह बिहार जिंदा है। जब आप अपने बच्चों को “लिट्टी-चोखा” या मखाना खीर का स्वाद चखाते हैं, जब छठ के समय सूर्य को अर्घ्य देने का समय आता है, जब अपने शहर-गाँव की गलियों की याद आती है। तब आपको महसूस होता है कि बिहार सिर्फ एक जगह नहीं, एक जज़्बा है, एक पहचान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध, लोकतंत्र की जननी, ज्ञान और तप की भूमि बिहार और कुशीनगर एक दूसरे के पूरक हैं। बिहार स्थापना दिवस पर समस्त बिहारवासियों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कार्यक्रम को बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी,आई टी विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक मुकुल सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,मदन गोविंद राव पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन पाल ने किया।
इस दौरान रमेश सिंह पटेल,डॉ सीमा गुप्ता,डॉ पीएन राय, डॉ वीना गुप्ता,ओपी मिश्रा, राधेश्याम गोंड,उमेश प्रधान, मनीष जायसवाल बुलबुल,सुरेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों बिहारी प्रवासी उपस्थित थे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…