Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 10, 2023 | 8:02 PM
800
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा उपनगर स्थित बिशप इंटरनेशनल एकेडमी में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समारोह के बीच विधायक विवेकानंद पांडेय ने सम्मानित किया।
बिशप एकेडमी विद्यालय में नर्सरी से यूकेजी तक अर्ष यादव पुत्र ब्रजेन्द्र यादव ने 99.11, कक्षा एक से पांचवी तक टापर निलेश कुशवाहा पुत्र रविन्द्र कुशवाहा ने 94.89, कक्षा 6 से नौवीं तक आदित्य कुशवाहा पुत्र हरिलाल कुशवाहा 91.44 प्रतिशत प्राप्त किया। समारोह के बीच विधायक विवेकानंद पांडेय ने होनहार छात्रों व उनके परिजनों को मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य शिवकिशोर श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक जितेन्द्र कुशवाहा, मंशा, दिव्या, अनामिका, अभिनय, मनीष सहित अन्य शिक्षक छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
Topics: खड्डा