Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Mar 24, 2025 | 5:43 PM
207
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर :- हिंदी साहित्य में अच्छा योगदान देने वाले तथा अपनी रचनाओं से साहित्य और संस्कृति को सहेजने का संदेश देने वाले डाo इम्तियाज समर को बनारस में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मीर-ए-ग़ज़ल से सम्मानित किया गया I इनके इस सम्मान से कवियों सहित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है I
ज्ञात हो, कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग विश्व हिंदी शोध- संवर्धन अकादमी तथा कविताम्बरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नयी सदी के स्वर समवेत काव्य संग्रह के लोकार्पण व सम्मान समारोह एवं समकालीन कविता पर 23 व 24 मार्च को बनारस में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित गोरखपुर मंडल से कुशीनगर जिले के कप्तानगजं नगर के शायर डाo इम्तियाज़ समर वहाँ पर पहुँच कर कविता के माध्यम से अपने जलवा को बिखेरा I
हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्व हिन्दी शोध-संवर्धन अकादमी एवं हिन्दी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के तत्वावधान में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप (विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग) आयोजक हीरालाल मिश्र मधुकर और साहित्यकारों की उपस्थिति में डाo समर को मीर-ए-गजल सम्मान से सम्मानित किया गया I डाo इम्तियाज समर लम्बे समय से साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं I पूर्व में भी इन्हें कई मंचो पर भी सम्मानित किया जा चुका है I और इनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी है I डाo समर 2018 में दादरी में हुये मैराथन मुशायरा गिनीज आफ वर्ड रिकार्ड में शामिल होकर कुशीनगर जनपद के नाम को रोशन किया है I डाक्टर समर को सम्मानित किये जाने पर साहित्यकारों और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है I
खुशी का इजहार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभात सेवा समिति कप्तानगंज के अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्त इन्द्र , बेचू बीoएo, डाo अर्शी बस्तवी, बेनी गोपाल शर्मा, आनंद कुमार, नुरूद्दीन नूर, कन्हैयालाल करूण, अन्जाना चीश्ती, इर्शाद अहमद खान, अजय खेतान, डाo निसार अहमद सिद्दीकी, हरेराम गुप्त, आदि ने डाo इम्तियाज समर को बधाई दी है I
Topics: बोदरवार