बोदरवार/कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत देवताओं के इंजीनियर सृष्टि के निर्माण कर्ता व ब्रह्मा के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान की जयंती को दुकानों और प्रतिष्ठानों पर पूजन – अर्चन तथा भजन व कीर्तन के साथ ही झांकी निकाल कर बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया I
ज्ञात हो कि विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार, भलूही, साखोपार, सोमली, मंसूरगंज, कुंदूर,घोघरा, जगदीशपुर, मुजडिहा, पकड़ी सहित आदि जगहों पर विश्वकर्मा जयंती को लोगों द्वारा बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया I इसी कड़ी में अगया चौराहे पर स्थित मेसर्स मां आदिशक्ति राइस मिल पर प्रोपराईटर सेवानिवृत्त अध्यापक विजेंद्र सिंह द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के शुभ अवसर प्रतिष्ठान सहित ओजारों का पूजन – अर्चन के साथ भजन और कीर्तन का आयोजन किया गया कीर्तन मंडली द्वारा निकाली गई झांकी को देख लोग काफी हर्षित हुए I
इस दौरान कामगारों सहित प्रधान कुंदूर धर्मराज सिंह, संजीव उर्फ गुडडू सिंह, अजय जयसवाल, उदयराज सिंह, जयराज सिंह, किसान इंटर कालेज के प्रबंधक शिवनरायन सिंह, जयनरायन प्रसाद ,जयप्रकाश सिंह, अनिरुद्ध यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे I
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…