बोदरवार/कुशीनगर । बोदरवार – कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के उत्तर तरफ पेट्रोल पंप के समीप आमने सामने से हुई दो मोटरसाइकिल को आपस में टकराने का मामला प्रकाश आया है जिससे दोनों बाईक जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बाईक चालकों की हालत गंभीर देख मौके पर पहुंची बोदरवार चौकी की पुलिस द्वारा घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएससी कप्तानगंज भेज दिया गया I
शनिवार के दिन थाना कप्तानगंज के बोदरवार की तरफ से ग्राम पकड़ियार खास के नारायन टोला थाना पुरैना – घुघली जनपद महराजगंज निवासी अजय सिंह पुत्र जनार्दन सिंह सड़क मार्ग से अपने हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल नंबर UP 56 H 1770 से अपने घर जनपद महराजगंज को बोदरवार की तरफ से जा रहा था तथा कप्तानगंज थाना भलुही निवासी लखन प्रजापति पुत्र बिरेंद्र प्रजापति एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल नंबर UP 57AE 0968 से अपनी बहन और पिता को लेकर कप्तानगंज की तरफ से अपने घर भलुही को आ रहा था कि दोनों बाईक सवार पंजाब नेशनल बैंक के आगे पेट्रोल पंप के बीच में सड़क पर दोनों का आमने सामने टक्कर होने से चालकों सहित बाईक पर सवार लोग जहां घायल हो गए वहीं बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची बोदरवार चौकी की पुलिस द्वारा उपचार हेतु सीएचसी कप्तानगंज एंबुलेंस से भेजा गया I
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…