Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 11, 2021 | 1:46 PM
773
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में वर्तमान परिवेश में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन के मुख्य बिंदु
हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में जो भी बीमारियां हैं उनमें से अधिकांश स्वच्छता ना होने की वजह से होती हैं। इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से महोदय से निवेदन है कि उक्त विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए 48 घंटे के अंदर स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता देते हुए महाविद्यालय के कर्मचारियों को आदेशित करे व कैंपस को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाए।
ज्ञापन देते वक्त सागर ने प्राचार्य महोदत को कहा कि यदि 48 घंटे में कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी
मोके पर नगर मंत्री अजय, संदीप, आदर्श, देवेंद्र, रवि, आनंद, वीर प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Topics: कसया