Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 19, 2022 | 4:44 PM
1765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई का गठन होना है। इस सेवा योजना के साथ जुड़कर स्वयंसेवक के रूप में सेवाकार्य करने के लिए (बीए-भाग एक,बीएससी-भाग एक,एव बीकॉम-भाग एक) छात्र-छात्राओं के आवेदन महाविद्यालय द्वारा आमंत्रित किये जा रहे हैं।
इच्छुक छात्र छात्राएँ गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे के बीच महाविद्यालय के प्रॉक्टर आफिस से महाविद्यालय के कर्मचारी अमित तिवारी से आवेदन पत्र/फार्म प्राप्त कर सकते हैं। भलीभाँति पूरित आवेदन पत्र प्रवेश शुल्क रसीद की छायाप्रति, पिछली कक्षा के अंकपत्र की छायाप्रति एवं आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ जमा किये जाएंगे। उक्त संलग्नकों के साथ अपना आवेदन भरकर प्रॉक्टर आफिस में शनिवार को साय 3 बजे तक अवश्य जमा कर दें।उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा,उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ पाण्डेय ने दी।
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी तरह की असुविधा/शंका की स्थिति में छात्र/छात्राएं महाविद्यालय के आचार्य डॉ निगम मौर्य, डॉ पारस नाथ व डॉ जितेंद्र कुमार मिश्र से संपर्क कर सकते हैं।
Topics: कसया