News Addaa WhatsApp Group link Banner

जिलाधिकारी कुशीनगर को आवेदन देकर पीड़ित ने लगाया अपनी जमीन की पैमाइस कराने की गुहार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 8, 2022 | 2:40 PM
694 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

जिलाधिकारी कुशीनगर को आवेदन देकर पीड़ित ने लगाया अपनी जमीन की पैमाइस कराने की गुहार
News Addaa WhatsApp Group Link

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कंठीछपरा निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप कर गांव के राजस्व निरीक्षक व स्थानीय पुलिस पर न्यायालयी निर्देश के बावजूद विवादित भूमि की बार बार कच्ची पैमाइश कर फील्डबुक नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए पक्की पैमाईश करवाने तथा फील्डबुक बनवाने की गुहार लगायी है।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

उक्त गांव के रहने वाले रामजीत ने जिलाधिकारी को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उक्त भूमि में धारा 244 के तहत वर्ष 2006 से उप जिलाधिकारी न्यायलय पड़रौना में रामजीत बनाम पारस व शिवधारी के नाम से मुकदमा लम्बित है।जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक से आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।परन्तु राजस्व निरीक्षक द्वारा उक्त विवादित भूमि की न तो वास्तविक पैमाइश ही कि जा रही है और न हीं उसकी फील्डबुक ही बनायी जा रही है।जबकि उस विवादित भूमि की बार- बार उनके द्वारा कच्ची पैमाइश कर दोनों पक्षों के बीच विवाद कराये जाने की स्थिति उत्पन्न की जा रही है साथ ही स्थानीय पुलिस की भी बिपक्षी से मिली भगत बार बार बिबाद की स्थिति उतपन्न कर रही है।ऐसी स्थिति में भूमि की पैमाइस कर फील्डबुक बनवाना अत्ययन्त आवश्यक है।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking