Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 15, 2025 | 8:14 PM
291
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर।स्थानीय नगर के एम डी इन्टरनेशनल स्कुल में हाईस्कूल में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को डायरेक्टर अखिलेश पाण्डेय ने मेडल देकर सम्मानित किया गया,जिसको पाकर छात्रों का चेहरा खिल उठे।
वही विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को देख अभिवावक झुम उठे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अखिलेश पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके उपरांत विद्यालय की छात्रा कुमारी मीना, सोनम सृष्टि ,कृतिका ,निलम द्वारा स्वागत गीत मेरे दर पे आये अतिथि स्वागतम स्वागतम प्रस्तुत किया। तथा कक्षा 2 के छात्र मोहन ,संतोष ,व महेश द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसको सुन सभी अभिवावक झुम उठे। इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुये डायरेक्टर अखिलेश पाण्डेय ने कहा आज के युग में तकनिकी शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है क्योंकि शिक्षा सबसे बडा धन है इससे बडा दुनिया में कुछ नही हमें उच्च शिक्षा के साथ साथ तकनिकी शिक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
आज सरकार शिक्षा को बढाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को चलाकर छात्रों को आगे बढाने का काम कर रही है जो एक मिशाल है। वही हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र प्रशांत पाण्डेय रेनू निषाद रितिक कश्यप देवेंद्र प्रताप सिंह शालू सिंह श्रद्धा पाण्डेय प्रत्यूष सिंह अंशु गुप्ता सारिका सिंह विपुल सिंह को शिल्ड प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
आये हुये आगन्तुकों का आभार भगवान पाण्डेय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पांडेय ने ब्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विपिन बिहारी पाण्डेय ने किया।
इस दौरान कुसुम उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा एच एन तिवारी आनंद कौशल सुनील प्रजापति ओम सिंह जयशंकर राजकुमार सिंह अर्चना उपाध्याय राजकुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज