Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 10, 2023 | 7:58 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छितौनी इण्टर कॉलेज में मंगलवार को तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में तहसील खड्डा के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज बेलवनिया जबकि अंडर 17, 19 वर्ग में छितौनी इण्टर कालेज के खिलाड़ी विजयी होकर जनपदीय प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल किया।
आयोजक प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हार- जीत से बड़ी बात प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होता है। खेल कूद का महत्व केवल स्कूल कॉलेज तक ही नही बल्कि पूरे जीवन मे होता है। मनुष्य को जीवन भर व्यायाम को हिस्सा बनाना चाहिए। अंत में क्रीड़ा अध्यापक आकाश सिंह ने आभार ज्ञापन किया। क्रीड़ा शिक्षक कुमारी अमृता कुशवाहा, प्रमिला गुप्ता निर्यायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऊदल कुमार, प्रवक्ता पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक एवं प्रभारी क्रीड़ा अध्यापक आकाश कुमार सिंह, गुलाब चंद, आदर्श तिवारी, अम्बरीश सक्सेना, शिवेंद्र प्रकाश, विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्ता, मुक्तिनाथ कुशवाहा, विवेकानंद यादव, दिनेश यादव, नीतीश गुप्ता, बिदुर जायसवाल, निधि गुप्ता, रिपिका, नुरुल हसन, रोहित चौधरी, उपेंद्र चौधरी, उमेश प्रसाद, रीना देवी, लिपिक प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव सहित तमाम छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।
Topics: खड्डा