कुशीनगर। प्रदेश स्तर पर पल्स पोलियो के वृहद अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से की गई। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी जनपद जुड़े। जनपद कुशीनगर से माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व जनप्रतिनिधि गण एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से इस अभियान से जुड़े।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत जीने वाला सबसे बड़ा देश है। भारत ने कोरोना से निपटने का बेहतरीन मॉडल दुनिया के सामने रखा। नि:शुल्क वैक्सीन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 38 करोड़ से अधिक व्यक्ति को टीकाकारण दिए जा सकने में सफल हुआ है। यहां 03 करोड़ 70 लाख प्रिकॉशन डोज दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश में बरसात आते ही डेंगू , कालाजार, मलेरिया के रोगी दिखते थे, किंतु अब इसके प्रभावी नियंत्रण में सफलता हासिल की गई है। उन्होनें कहा कि समय से प्रयास ही प्रभावी नियंत्रण में सफलता दिलाता है। आज के पोलियो अभियान के बारे में चर्चा करते उन्होंने कहा 01 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप देना है। जब तक इस बीमारी का अंत नहीं तब तक जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ना होगा। विगत 05 वर्षों की चर्चा करते उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर नियंत्रित हुई है। सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्तमान एवं भविष्य को बचाने का राष्ट्रीय कार्यक्रम बताया। इस अभियान हेतु जागरूकता के प्रसार हेतु धर्म गुरुओं को जोड़ने की बात की, समाज के विभिन्न तबकों को जोड़ने की बात की, डब्ल्यूएचओ को भी जोड़ने की बात उन्होंने की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कोई बच्चा छूट न पाए। उन्होंने इसे एक राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज की परिकल्पना को साकार करता है। हर बच्चे का टीकाकरण जरूरी है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कन्याओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि चलाई जा रही है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप भी पिलाया गया तथा उनको टॉफी भी वितरित किया गया।
जनपद कुशीनगर के एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से माननीय सांसद, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा 06 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया तथा उन्हें मिठाइयां वितरित की गई।
विदित हो कि आज जनपद में विभिन्न स्थलों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा पोलियो बूथ का उद्घाटन किया जा रहा है। पल्स पोलियो का अभियान 18 से 23 सितंबर तक चलेगा। जनपद कुशीनगर में 0 से 05 वर्ष तक के कुल 05 लाख 95 हज़ार एक सौ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। इस क्रम में आज जनपद में 1553 पोलियो बूथ संचालित हो रहे हैं तथा 56 ट्रांजिट टीम भी कार्य कर रही है। कल 19 सितंबर से 1023 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी। यह आयोजन 5 दिनों का होगा। इस क्रम में आज 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 53 पीएचसी पर जन आरोग्य मेले के आयोजन के साथ साथ पोलियो ड्राप भी पिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, टीकाकरण के नोडल संजय गुप्ता, यूनिसेफ से शाहबाज, रामानुज मिश्रा, चमन यादव, फुलबदन कुशवाहा,संतोष दुबे, मार्कण्डेय शाही, केशव उपाध्याय, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…