खड्डा/कुशीनगर। निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान श्री गांधी इण्टरमीडिएट कालेज खड्डा में पुलिस टीम पर हमला व पत्थरबाजी के मामले में वांछित अभियुक्त को खड्डा पुलिस टीम ने बुधवार को पनियहवा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम सिपाही श्रवण कुमार, शशिकेश गोस्वामी, रामनिवास यादव ने हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा तिराहे से पुलिस टीम पर हमला करने व पत्थरबाजी आदि मुकदमे में वांछित अभियुक्त दुर्गेश कुमार यादव पुत्र भुलई उम्र 25 वर्ष निवासी पथलेश्वरनाथ नगर वार्ड संख्या 15 नगर पंचायत छितौनी को धारा 147/ 148/ 504/ 188/ 427/ 332/ 353 /352/ 307/ 120 बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट 3/5 लोक सम्पत्ती क्षति निवारण अधिनियम में न्यायालय एवं उसके बाद जेल भेज दिया।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…