खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कलेक्ट्रेट वार एसोसिएशन तहसील खड्डा के अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को एसडीएम को सम्वोधित पत्रक पीठासीन अधिकारी को सौंपते हुए खड्डा तहसील भवन के निर्माण में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने पत्रक में तहसील भवन निर्माण की जानकारी नहीं उपलब्ध कराने की दशा में 2 दिन सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने को भी कहा है।
अधिवक्ता संघ ने कहा है कि 6 वर्षों से तहसील भवन का निर्माण अधर में लटका है। जबकि साथ ही कप्तानगंज तहसील का अपना भवन है। पूर्व में संघ द्वारा दिए ज्ञापन का सक्षम अधिकारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। इसको लेकर 23 व 24 तारिख को अधिवक्ता संघ सांकेतिक रुप से न्यायिक कार्य से विरत रहेगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष विपिन विहारी श्रीवास्तव व महामंत्री अवधेश यादव सहित संघपदाधिकारी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…