सपहा/कुशीनगर । मिली जानकारी अनुसार लखनऊ से परीक्षा देकर कसया आई एक लड़की रात में घर के लिए वाहन ना मिलने से परेशान दिखी,उसने बताया कि बस की देरी से आने के कारण मुझे कोई टेंपो घर जाने के लिए नहीं मिला,आज की रात में करीब 2:30 बजे गांधी चौक कसया कुशीनगर पर रात्रि कस्बा मोबाइल ड्यूटी पर तैनात कसया थाना के कांस्टेबल राहुल यादव और कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव द्वारा देखा गया कि एक लड़की गांधी चौक पर खड़ी थी।पुलिसवालो ने लड़की से पूछा गया की,”यहा इतनी रात आप क्या कर रही हो?,तो लड़की ने पुलिसवालों को बताया कि सर मैं लखनऊ से परीक्षा देकर आई हूं,मेरा घर *सपहा* रोड पर है बस की देरी से आने के कारण मुझे कोई टेंपो घर जाने के लिए नहीं मिल रहा है,मैं बहुत परेशान हूं तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा टेम्पू की व्यवस्था कराई गई और लड़की को सकुशल उसके परिजन के पास घर पर छोड़ा गया।उक्त जानकारी विशाल यादव ने दी है।ऐसे पुलिसवालों को न्यूजअड्डा परिवार की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…