कसया। दीपावली पर कसया थाना क्षेत्र के गांव मैनपुर दीनापट्टी के मुसहर बस्ती के नन्हे बच्चों व बुजुर्गों को एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ कसया कुंदन सिंह का बेसब्री से इंतजार रहता है। जी हां! एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ कसया कुंदन सिंह पिछले कई बार से दीपावाली का त्योहार इन ग़रीब बच्चों व असहाय बुजुर्गों के साथ मनाते है साथ ही उपहार देकर बच्चों के चेहरे खुशियों से भर देते है। बच्चे भी इनका स्नेह पाकर अत्यंत प्रसन्न दिखाई देते है।
दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ कसया कुंदन सिंह ने दीपावली की खुशियां मुसहर बस्ती के बच्चों व बुजुर्गों संग बांटीं। दीपावली के पर्व पर कुशीनगर एएसपी रितेश कुमार सिंह ने सीओ कसया कुंदन सिंह व कसया के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय के साथ कसया थाना क्षेत्र के मुसहर बाहुल्य गांव मैनपुर दीनापट्टी मे सैकड़ों बच्चों व बुजुर्गों समेत मुसहर परिवारों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे, पुलिस की टीम जब पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीप और फुलझड़ी वितरित किया व हालचाल भी जाना।
एएसपी ने हैप्पी दीवाली बोलने के साथ बच्चों को उपहार दिया तो उनके चेहरों पर खुशियां दौड़ गईं। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों के बीच पर्व मनाने से खुशियां और बढ़ जाती है। बच्चों व लोगों के बीच फल, मिष्ठान आदि का वितरण करने से खुशी की अनुभूति हो रही है।
जानकारी के मुताबिक एएसपी कुशीनगर रितेश कुमार सिंह लगातार चौथी बार दीपावली का त्यौहार मनाने मुसहर बस्ती के बच्चों व बुजुर्गों के बीच पहुँचे। पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने भी बच्चों मे मिष्ठान व उपहार बाटे और इस अवसर पर उन्होंने सबको दीपावली की शुभकामना दिया, सीओ कुंदन सिंह ने कहा कि बच्चों से खुशियां सांझा करते हुए मन अत्यंत प्रसन्न है आगे कहा कि सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस दौरान सीओ कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, एसआई कुलदीप मौर्य, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल अभिषेक मौर्या, महेंद्र यादव, उमेश सिंह, शिक्षक संजय यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…