News Addaa WhatsApp Group

देवरिया: प्रधान के घर लिखी जा रही थी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी? यूं धरे गए सब

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Mar 30, 2022  |  10:43 AM

987 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया: प्रधान के घर लिखी जा रही थी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी? यूं धरे गए सब

देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में लाख बंदिशों के बावजूद नकल माफिया प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। नकल माफियाओं ने परीक्षा केंद्र पर नकल कराने की बजाय घर पर ही कॉपी लिखवाने का नया तरीका शुरू किया है। मंगलवार को बरहज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के प्रधान के घर यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए 9 लोग पकड़े गए। एसडीएम की छापेमारी में काफी संख्या में बोर्ड परीक्षा की कॉपियां और नकल सामग्री भी बरामद हुई। छापेमारी के दौरान केंद्र व्यवस्थापक फरार हो गया। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से...

मंगलवार की सुबह हाईस्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षा थी। लगभग 11 बजे एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला को सूचना मिली कि बरहज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के घर पर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखी जा रही हैं। सूचना पाकर नायब तहसीलदार जितेंद्र, सीओ देवानद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव गुप्ता, इंस्पेक्टर टीजे सिंह दल बल के साथ ग्राम प्रधान के घर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान ग्राम प्रधान के घर से काफी संख्या में लिखी हुई और सादी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, प्रश्न पत्र, गाइड समेत अन्य नकल सामग्री बरामद हुई। मौके से ग्राम प्रधान और उसके पुत्र समेत 9 लोग भी पकड़े गए, जो कापियां लिख रहे थे। छापेमारी की खबर पाकर केंद्र व्यवस्थापक तारकेश्वर गुप्ता फरार हो गया।

कॉपियों पर केंद्र व्यवस्थापक की मुहर: एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला के मुताबिक पकड़ी गई सभी कापियां स्व. विंध्याचल शाह इंटरमीडिएट कॉलेज पैना (बरहज)स्कूल की हैं। पकड़ी गई सभी कापियों पर रोल नंबर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केंद्र व्यवस्थापक की मुहर और कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित पूर्ण विवरण अंकित था। इस दौरान हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 कापियां, बी श्रेणी की 1 कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के 03 प्रश्नपत्र और उर्दू के 02 प्रश्नपत्र एवं 14 कॉपियां ब्लैंक पाई गई।

प्रधान और उसके पुत्र समेत 9 गिरफ्तार: पकड़े गए नकल माफियाओं में मोनू पाठक, उपेन्द्र यादव, हेमन्त यादव, विधायक गुप्ता, शैलेश गुप्ता, राज गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, और ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता समेत एक बाल अपचारी शामिल है। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 419, 420, 120बी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति
एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति

गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

दुष्कर्म प्रकरण में चर्चित चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को बीईओ ने किया सील
दुष्कर्म प्रकरण में चर्चित चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को बीईओ ने किया सील

शिकायत और वायरल वीडियो के बाद लगातार निरीक्षण में स्कूल बन्द मिला बीईओ बोलेकानूनी…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking