बोदरवार/कुशीनगर । विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार में मां सम्मे स्थान के पीछे आयोजित भगवती जागरण के भक्ती गीतों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु I
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात में देवी दर्शन के लिए ग्राम सभा बोदरवार में ग्रामीणों सहित क्षेत्रिय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी I मां जगत जननी दुर्गा जी के मूर्ति की दर्शन बाद श्रद्धालुओं का रुख मां सम्मे सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवती जागरण की तरफ होता हुआ दिख रहा था जहां पर जागरण के कलाकारों द्वारा बिभिन्न प्रकार की झाकियों के बीच भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जा रहा था इन कलाकारों की प्रस्तुति को देख कर समूचा क्षेत्र भक्ति मय रहा वहीं पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु रात भर भक्ति गीतों में सराबोर दिखे I
इस दौरान आयोजक मंडल के अध्यक्ष प्रद्दुम्मन कुमार सिंह, जगतनरायन सिंह, अमित पटेल, महेंद्र पटेल,मनीष मोदनवाल, राजन पटेल, ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा, चंदन पटेल, राजदेव साहनी, मनीष साहनी, आनंद पटेल, मुकेश सिंह, डाo बिप्लो विश्वास आदि भक्त जनों के साथ ग्रामीणों संग क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे I
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…