News Addaa WhatsApp Group

“धाकड़” धवल की कुशीनगर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले ऐसे गिरोह का किया फर्दाफास जिनका किया करतूत जान रह जाएंगे हैरान; कहीं कोई आपके नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट तो नहीं चल रहा…..

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Nov 25, 2023  |  5:49 PM

8 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
“धाकड़” धवल की कुशीनगर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले ऐसे गिरोह का किया फर्दाफास जिनका किया करतूत जान रह जाएंगे हैरान; कहीं कोई आपके नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट तो नहीं चल रहा…..

कुशीनगर। आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के काफी केस सामने आते रहे हैं. जिस तरह टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, साइबर क्रिमिनल्स ने भी ठगी के नए तरीके ईजाद कर लिए हैं. हमारे देश में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. वहीं, फोन भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, और इसे चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है. नया सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार से KYC वेरिफिकेशन होती है. इस बात का फायदा उठाकर स्कैमर्स आम लोगों के आधार के साथ छेड़खानी करके सिम बनवाते हैं. कुशीनगर पुलिस ने ऐसे ही आधार कार्ड और सिम कार्ड का प्रयोग कर फर्जीवाड़ा करने वाले एक साइबर ठग गिरोह का पर्दाफास किया है जिन्होंने ने दूसरे लोगो के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को बैंक खाते से लाखो रूपये निकाल लिए। आपको बता दे ये गिरोह देश का कई प्रदेशो में सर्क्रिया था. कुशीनगर पुलिस कप्तान धवल जायसवाल के कुशल नेतृत्व में तमकुहीराज पुलिस और साइबर सेल कुशीनगर ने अब उनको सलाखों के पीछे भेज दिया है.

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी सावित्री बाई फुले जयंती,...

ऐसे करते थे अपराध

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शनिवार को साइबर अपराध के इस गिरोह का पर्दाफास करते हुए कहा की यह एक शातिर साइबर हैकर का गिरोह है जो भिन्न-भिन्न प्रदेशों में साइबर अपराध करने का आदी है । इनके गैंग में करीब एक दर्जन शातिर अपराधी सम्मिलित हैं. ये लोग अपने महंगे लैपटाप और अन्य उपकरणों में न्यू प्रिंट पोर्टल एप का प्रयोग करते हैं चूंकि 02 वर्ष पूर्व से पहले मात्र आधार कार्ड पर ही मोबाइल सिम प्राप्त हो जाता था इसीलिए ये लोग उक्त ऐप का उपयोग कर एक ही आधार कार्ड से स्कैन कराकर डाटा में फेर-बदल करते हुये फर्जी आधार से इस गैंग ने सैकड़ों मोबाइल सिम प्राप्त कर लिये थे। इन्हीं सिमों की मदद से यह गैंग भोले-भाले लोगों को बैंक में लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर उनका खाता इसी फर्जी सिम से कनेक्ट कर देते थे जिसके बाद तेलंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर-प्रदेश आदि कई राज्यों से लाखों रुपये हैक करते हुये इन्ही फर्जी खातों में मंगाकर रूपये निकालकर चम्पत हो जाते हैं ।

जैसा की आप सभी को पता है पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल अपरधायों के विरुद्ध अपने कार्यकाल के शुरुआत से ही “धाकड़” तरीके से कार्यवाही कर रहे है और इसमें उन्होंने बहुत हद तक सफलता पायी भी है ऐसी क्रम में “धाकड़” धवल के अगुवाई में साइबर सेल कुशीनगर और तमकुहीराज पुलिस की संयुक्त टीम ने तमकुहीराज कस्बा और अन्य स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये सब छत्तीसगढ़ से वांछित शातिर साइबर अन्तर्राज्यीय ठग है इन ठगो की पहचान सलाउद्दीन अंसारी पुत्र अजीमुल्लाह अंसारी साकिन पुरानी तमकुही थाना तमकुहीराज, नन्हे कुमार पुत्र बाबूराम प्रसाद साकिन चौबे पटखौली लाला टोला थाना बरवा पट्टी, श्याम दयाल पुत्र सुखल प्रसाद सा0 कोईन्दी बरियारपुर थाना तमकुहीराज, अरबाज अंसारी पुत्र सर्फुद्दीन अंसारी सा0 सरया बुजुर्ग रामकोला चट्टी थाना तमकुहीराज, दिलीप गुप्ता पुत्र ऋषि देव प्रसाद गुप्ता सा0 फाजिलनगर थाना पटहेरवा, सद्दाम आलम पुत्र बसीर अंसारी सा0 रकवा दुलमा पट्टी थाना सेवरही, विक्की कुमार पुत्र रामाशाह सा0 जानकी नगर सेवरही थाना सेवरही के रूप में हुआ है.

पुलिस को इनके पास से अपराध में प्रयुक्त 14 एन्ड्राएड मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के, चार लैपटाप भिन्न- भिन्न कम्पनीयों के, 50 फर्जी आधार कार्ड भिन्न-भिन्न नाम के व कुटरचित भिन्न –भिन्न 25 फर्जी मोहरें, 96 फर्जी सीम कार्ड भिन्न- भिन्न कम्पनीयों के, 21 एटीएम कार्ड, एक सीपीयू, एक प्रिन्टर, एक सफारी चार पहिया, एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व फर्जीवाड़े के दो लाख दस हजाररू0 नगद बरामद किया है.

आपको बता दे, पुलिस को इस साइबर ठग गिरोह के खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त, प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज, निरीक्षक जितेन्द्र टण्डन थाना तमकुहीराज, उ0नि0 गौरव शुक्ल, हे0का0 अमित चौधरी, का0 राहुल पाण्डेय, का0 सचिन विश्वकर्मा, का0 रविकान्त, हे0का0 विजय चौधरी साइबर सेल, का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा, का0 अमित गुप्ता समेत अन्य का अहम रोल रहा.

संबंधित खबरें
समाजसेवी ने जरूरतमंदों में वितरित किए कंबल
समाजसेवी ने जरूरतमंदों में वितरित किए कंबल

स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन  खड्डा, कुशीनगर।…

कुशीनगर : बिना कागज़ात बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज खनन अधिकारी की वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी
कुशीनगर : बिना कागज़ात बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज खनन अधिकारी की वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी

कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…

दहेज हत्या व पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दहेज हत्या व पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 
दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking