हाटा/कुशीनगर। ढाढा स्थित न्यू इंडिया शुगर मिल में एथेनाल फैक्ट्री लगाने हेतु मार्ग प्रशस्त हो गया है।राज्य सरकार ने फरवरी 2009 में ही 19.804 हेक्टेयर भूमि अधिगृहित किया है।
बीते दो दिसंबर 2024 को प्रशासन द्वारा अधिग्रहित भूमि को न्यू इंडिया शुगर मिल को कब्जा दिलाने गया तो किसानों ने जमकर विरोध किया।और भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध ढ़ाढा बुजुर्ग के टोला हरपुर के किसान अजीत यादव व 29 अन्य द्वारा प्रदेश सरकार एवं दो अन्य के विरूद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल किया गया था।जिसपर 11 मार्च 2025 को वादी अजीत एवं 29 अन्य की याचिका की सुनवाई करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही 24 जून 2008 को घोषित प्रतिकर की राशि को भूमि अध्यापित अधिकारी देवरिया के कार्यालय से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके पूर्व में भी 2022 में ढाढा हरपुर के किसान सुनील यादव व 89 अन्य ने भी हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था जिसे उच्च न्यायालय ने 13 दिसंबर 2022 को खारिज कर दिया था।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…