Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Jan 12, 2025 | 8:17 PM
152
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम सभा घुरहुपुर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वo सुरेश दास स्मारक दो दिवसीय हस्तकंदूक प्रतियोगिता का आगाज 13 जनवरी दिन सोमवार को होने वाला है I जिसका फाइनल मैच 14 जनवरी दिन मंगलवार को खेला जायेगा I दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में दूर दूर से आई हुई टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे और अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे I
इस बात की जानकारी ग्राम सभा घुरहुपुर के प्रधान रामनिवास उर्फ पप्पु पटेल ने संवाददाता को देते हुए बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वo सुरेश दास स्मारक दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है I जिसका शुभारंभ तेरह जनवरी को पूर्व प्रधान लक्ष्मीपुर संजीव पटेल द्वारा किया जायेगा I और मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी को वालीबाल खेल का फाईनल मैच संपन्न होने पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ सिद्धार्थनगर डाo रमेश पटेल द्वारा खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण का कार्य किया जायेगा I
Topics: बोदरवार