Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 10, 2022 | 6:50 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। मोदी जी और योगी जी के डबल इंजन सरकार के प्रयास से देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज मोदी जी और योगी जी के द्वारा बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ समाज के अंतिम वर्ग व परिवारों को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है जो आजादी के बाद से अब तक किसी सरकार ने नही किया । आज भय भूख और भर्ष्टाचार को जड़ से समाप्त कर एक साफ सुतरी सरकार देश व प्रदेश में कार्य कर रही है। उक्त बातें विशुनपुरा बिकास खण्ड के वहोरा रामनगर में आयोजित सदस्यता ग्रहण व जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद बिजय दुबे ने कही।
क्रायक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश पाण्डेय ने आगन्तुक अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके से सम्मानित कर किया।ततपश्चात सांसद ने सम्बोधन में ग्राम प्रधान व उपस्थित जन समूह को भरोसा दिलाया कि ग्राम सभा के बिकास व अन्य किसी समस्या निस्तारण हेतु वे सदैव आप सब के बीच उपस्थित रहेंगे।उक्त कार्यक्रम को किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर राय व प्राचार्य भुजौली इंटरमीडिएट कालेज देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने भी किया।इसी कड़ी में उक्त कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समाज,अनुसूचित समाज व पिछड़ा समाज के लगभग सैकड़ों लोगों को गमछा ओढाकर व माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।जिसमें अल्पसंख्यक समाज से डॉ रियाजुद्दीन अंसारी,महफूज अंसारी, नबी सुल अंसारी,अयूब अंसारी,अनुसूचित समाज से बृजलाल प्रसाद, संजय प्रसाद,जगदीश प्रसाद,व खदेरू प्रसाद तथा पिछड़ा समाज से श्री कृष्णा यादव,सन्नू चौहान,राधेश्याम गुप्ता,जवाहिर यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया व उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर सांसद दुबे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दुरभाष पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डेय व आभार प्रधान प्रतिनिधि उमेश पाण्डेय ने किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार, जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर संतोष मणि त्रिपाठी,मनोज राय, नित्यानंद पाण्डेय मन्नन दुबे, रामानुज मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,मनोज राय, लालजी पाण्डेय, शारदा यादव,गोरख मिश्रा,पिन्टू मिश्रा,दीनबन्धु चौबे,ग्राम प्रधान बिराइठ लियाकत अली,सबलू दुबे,विनोद तिवारी, आलोक पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, शशिकांत पाण्डेय उर्फ डगरू पाण्डेय,सचितानन्द पाण्डेय, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Topics: विशुनपुरा