खड्डा/कुशीनगर। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कुशीनगर ने लखनऊ में ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में किए गए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाओ का विधिवत शासनादेश जारी होने के बाद राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी व ब्लाक अध्यक्ष खड्डा संग्राम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से शासनादेश का स्वागत किया है। ग्राम प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी व ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने बताया है कि ग्राम प्रधानो के अपनी जायज मांगों के लिए 20 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा पंचायतों में आ रही दिक्कतो को ध्यान में रखते हुए प्रधानों के अधिकारो एवं सम्मान में वृद्धि करके प्रधानो एवं पंचायत प्रतिनिधियो का दिल एवं विश्वास जितने का काम किया है। जब भी पंचायतो एवं पंचायतों के अधिकारो को मजबूत करने की मांग उठी है तो उसे भाजपा सरकार ने ही पूरा किया है। कल्याण सिंह की सरकार में 23 विभागों को ग्राम पंचायतो के नियंत्रण में करने का शासनादेश मिला। प्रधानों ने एक स्वर से कहा है कि योगी सरकार अगर पंचायतों को मजबूत करने के लिए प्रधानों के अधिकारो एवं सम्मान में वृद्धि की है तो निश्चित ही इसका लाभ भाजपा सरकार को मिलेगा। हम सरकार को भी आश्वस्त करते हैं कि हम सभी प्रधानों को एकजुट करके प्रधानों के हित में और ग्राम पंचायतों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सरकार का सहयोग करेंगे। इस दौरान ब्लाक परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों को मिले अधिकार व वेतनबृद्धि से खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का मुंह मिठा करा खुशी जताई।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया हेमंत शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, अवनिन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता, श्रवण कुशवाहा, आनंद चौहान, सुनिल प्रजापति, मुंसरीम अली, लोकनाथ साहनी, नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…