News Addaa WhatsApp Group

खबर का असर: सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jan 31, 2022  |  2:31 PM

1,701 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खबर का असर: सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक
  • क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई छापेमारी मिली खामिया, होगी कार्यवाही!

कुशीनगर । जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में नीम हकीम खतरे जान की मकडजाल की खबरे की सोशल साइट पर आम होने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में एक क्लिनिक व एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी किया, जहां बड़े मात्रा में लापरवाही व खामिया समाने आयी है। वही झोलाछाप डॉक्टर व रंग -विरंगे साइन वोर्ड वाले मेडिकल के दुकानदार अपनी – अपनी दुकानें बंद कर रफू चक्कर हो गये।

आज की हॉट खबर- मकर संक्रांति पर खोया मासूम, चौकी प्रभारी बने परिवार के...

बताते चले की पिछले चार दिनों से लगातार विश्वसनीय डिजटल मीडिया न्यूज़ अड्डा पर चार किस्तें नीम हकीम खतरे जान की खबरे क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की मकडजाल को प्रमुखता से उजागर किया जा रहा है। जिसका सज्ञान लेकर सीएमओ कुशीनगर ने आज एक स्वास्थ्य विभाग की टीम तरयासुजान स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में भेज कर कस्बा सलेमगढ़ में एक आकस्मिक जाच कराया। जाच टीम ने नेशनल हाइवे चौक सलेमगढ़ में लाइफ लाइन नाम से संचालित एक नर्सिंग होम पर छापेमारी किया। जहाँ पर भारी मात्रा में कमियां जाच टीम के हाथ आयी,मौक़े पर कोई डॉक्टर नही मिला,वही नर्सिंग होम का प्रबधक भी टीम को भनक मिलते ही फरार हो गया। मौके पर एक महिला अपने को सहायक डॉक्टर बन कर कुर्सी की शोभा बढ़ा रही थी,वही एक दो महिला स्टॉप के साथ एक दो पुरुष नजर आए जो अपने की आज से काम पर आने की बात जांच टीम से कह कर कन्नी काट लिये। वही जाच टीम को कोई भी आवश्यक कागजात जबाबदारो ने नही दिखा पाया। जांच टीम ने आज शाम तक आवश्यक कागजात दिखाने की नोटिश किया अन्यथा कल विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी। मजे की बात यह है की इस क्लिनिक वोर्ड पर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट अंकित है। अंदर ओटी भी संचालित हो रहा है,जैसा जाच टीम ने देखा, फिर भी कोई संतोषजनक कागजात इनके मालिकान के पास नही मिला,जिससे जाच टीम के नजरो में अबैध ही साबित हुआ है। वही शिवम अल्ट्रासाउंड पर जांच टीम ने दबिश दिया,तो बन्द मिला लेकिन इधर – मंडरा रहा संचालक को जब टीम ने कब्जे में लिया ,वही काफी मशक्कत के बाद जब ताला खोलवाया गया,तो अंदर से मशीन को हटा दिया गया था,लोगो ने बताया कि संचालक ने जाच टीम आने के पहले जाच मशीन हटा दिया है। लेकिन संचालक की बयान जो कमरे में कैद हुआ, उसने अल्ट्रासाउंड चलाने की बात जाच टीम व मीडिया के समक्ष सबीकार किया, बार -बार वह तमकुहीराज स्थित किसी अल्ट्रासाउंड संचालक का नाम बता कर प्रभाव कायम करना चाह रहा था,लेकिन कुशल, निर्भीक प्रभारी अमित राय के सामने उसकी कोई प्रभाव नही चल पाया। इस अल्ट्रासाउंड संचालक को भी दो दिन के अन्दर आवश्यक कागजात दिखाने की बात जाच टीम द्वारा कहा गया है।

जाच टीम की जांच की खबर झोले छाप डॉक्टरों व मेडिसिन दुकानदारों को लगते ही वह अपनी दुकानें छोड़ कर रफू चक्कर हो गए। यहां बता देना लाजमी होगा की जो कल तक मेडिकल के दुकानदार व बड़े -बड़े साइन वोर्ड वाले डॉक्टर साहब जी! जाच टीम के हाव मिलते ही रफू चक्कर क्यो हो गये। हजूर डॉक्टर साहब यह जनता है,सब जानती है।

बहरहाल, चार दिनों से लगतार चल रही मीडिया में खबर पर हुई जाच से खबर की सत्यता पर जाच टीम को मोहर लगा। एक बार फिर यह कहना मुनासिब होगा ही कि साहब जी ! विधिक कार्यवाही के जद में ये नीम हकीम खतरे जान,अलम्ब -बलम्ब डॉक्टर तेरे झोले में क्या है आ जाते तो कुछ भोली भाली जानता को राहत महसूस होती, बस इतना ही।

संबंधित खबरें
बार संघ तमकुहीराज चुनाव में अशोक कुमार राय दसवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित, अमरनाथ सिंह महामंत्री बने
बार संघ तमकुहीराज चुनाव में अशोक कुमार राय दसवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित, अमरनाथ सिंह महामंत्री बने

कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…

कसया : दो कंटेनर ट्रकों से 35 भैंसों की तस्करी का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार
कसया : दो कंटेनर ट्रकों से 35 भैंसों की तस्करी का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…

खुलासा : पैसों के विवाद में युवक की हुई थी हत्या कोतवाली पडरौना पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
खुलासा : पैसों के विवाद में युवक की हुई थी हत्या कोतवाली पडरौना पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…

मकर संक्रांति पर खोया मासूम, चौकी प्रभारी बने परिवार के लिए ‘भगवान महेश’
मकर संक्रांति पर खोया मासूम, चौकी प्रभारी बने परिवार के लिए ‘भगवान महेश’

कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking