News Addaa WhatsApp Group link Banner

एक सौ इकसठ बकाएदारों की बिजली काटी

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jan 11, 2025 | 7:08 PM
116 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

एक सौ इकसठ बकाएदारों की बिजली काटी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • जोकवा फीडर के महासोंन गांव का मामला
  • एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं उपभोक्ता ,जोड़ा जाएगा कनेक्शन

तुर्कपट्टी/कुशीनगर। जोकवा फीडर अंतर्गत बिजली बकाएदारों के कनेक्शन काटने का सिलसिला लगातार जारी है।अकेले महासोन गांव में बड़ी संख्या में बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। जेई ने बताया कि 31जनवरी के बाद अधिभार छूट का प्रतिशत समाप्त हो जाएगा। ऐसे में शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराकर कनेक्शन चालू करा लें।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

शनिवार को महासोंन गांव में आयोजित कैम्प में पहुंचे बिजलीकर्मी संजय यादव,राजन चौधरी,असगर अली,अनिल यादव ने लाउडस्पीकर से गांव में प्रचार करते हुए बताया कि बकाएदारों के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत कार्पोरेशन एकमुश्त समाधान योजना लेकर आया है। जिसमें ब्याज पर भी साठ प्रतिशत छूट का प्राविधान है। ऐसे में बकाएदारों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु अपने गांव में ही या फाजिलनगर कैंप कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन करा लेंना चाहिए।यह योजना केवल घरेलू उपभोक्ता के लिए ही नहीं बल्कि वाणिज्यिक,निजी संसाधन,निजी नलकूप या किसी कारखाना के बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध है। इस दौरान करीब 161उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए बिजली बिल बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया हालांकि करीब 38 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिल को जमा करने हेतु नामांकन शुल्क भी जमा किया ।इस संबंध में जेई अरुण कुमार ने बताया कि उपभोक्ता शीघ्र अपना बकाया जमा कर छूट का लाभ उठाएं ताकि उनका कनेक्शन जोड़ा जा सके। जिनके बिजली बिल में कोई गड़बड़ी है।वह मिलें उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा।

और बिजली का बिल देखकर मूर्क्षित हुई चानमती
महासोन गांव निवासी चानमती पत्नी इंदल प्रसाद ने अनुसूचित जाति को योजना अंतर्गत फ्री कनेक्शन योजना के तहत फरवरी 2019 में घरेलू कनेक्शन कराया था। अभी तक उनके द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। शुक्रवार को जब उनको बिजली बिल जमा करने के लिए दिसंबर2024की पर्ची मिली तो उनका करीब पांच वर्ष का घरेलू कनेक्शन बिल पर्ची दो लाख चौरासी हजार की मिली जिसे देखकर वह मूर्क्षित हो गई।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking