Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 6, 2025 | 6:34 PM
51
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम रविवार को रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थोड़ा झड़प के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।
इस मौके पर ताजिया जुलूस निकाली गयी। जुलूस के दौरान आपसी सौहार्द देखने को मिला। ताजिये की जुलूस में हिन्दुओं ने शिरकत कर भाईचारे के रिश्ते को मजबूत किया। इमाम हुसैन और उनके जानशीनो की शहादत पर सीना पीट-पीटकर गम जताया गया। गाजिया और इस्लामियां अखाड़ा नं0 1 मां काली मंदिर वार्ड नं0 21 नगर रामकोला एवं इस्लामियां अखाड़ा उर्दहा 2 रामकोला के मुस्लिम युवकों ने जुलूस के दौरान हैरत अंगेज करतब दिखाये और तिरंगा भी लहराते रहे। इस दौरान अमरजीत गोविंद राव, जय सिंह गोविंद राव, सभासद मैनुद्दीन अली, साहबज़ादा, मटरू, शराफत अली, नर्सरी, सोनू, मुनियाऊ, ग्यासुद्दीन अली,वसीम अली उर्फ मोहन, फैयाज अली, शराफत अली, हदीस साहबज़ादा सुहेल सैयद, आलम, नसीम, शब्बीर हुसैन, नेसार अहमद, फैयाज अहमद, बिस्मिल्ला, जैनुद्दीन सहित तमाम लोगों के अलावा उप निरीक्षक रामबदन चौहान, उप निरीक्षक दिनेश यादव, कांस्टेबल शिव बदन यादव, कांस्टेबल चंदनकुमार, जितेंद्र कुमार भी रहे। मोहर्रम के दौरान क्षेत्र में कोई घटना न घटे प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही।क्षेत्र में एक- दूसरे गावों के ताजिया मिलान के बाद देर रात्रि तक कर्बले पर मेला लगा रहा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार में जुलूस के दौरान नारेबाजी को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई लेकिन विवाद बड़ा रुप ले इसके पूर्व ही मौजूद पुलिस/प्रशासन ने बीच-बचाव कर समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया हालांकि झड़प के दौरान एक बालक चोटिल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में निगहबानी बनाये रही। टेकुआटार में थोड़ा कहा-सुनी हो गई थी, समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Topics: रामकोला