Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 25, 2025 | 7:34 PM
176
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विकासखण्ड दुदही के संविलियन विद्यालय मछरियाँ दलजीत कुँवर के छात्रों और उनके अभिभावकों ने सोमवार को मिड डे मील के अन्तर्गत बना खाना नहीं खाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं को पीटने का आरोप लगाया है।मेन्यू में निर्धारित रोटी-सब्जी की जगह चावल-सब्जी बनने और आधा दर्जन से अधिक बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य द्वारा उनकी पिटाई व डराने का आरोप लगाया है।दूसरी तरफ प्रधानाचार्य ने इसे राजनीति से प्रेरित एक साजिश बताया है।
मंगलवार को स्कूल में पहुँचे अभिभावकों ने बताया कि मेन्यू के अनुसार सोमवार रोटी सब्जी बनना था लेकिन विद्यालय में चावल व पानीयुक्त सब्जी बना था।
इसके बाद ज्योति,रागिनी,सोनम,अन्नू,अमित,सलोनी,सोनाली व मंटू लंच में भोजन करने अपने घर चले गये।जब वापस स्कूल पहुँचे तो प्रधानाध्यापक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।बच्चे जब छुट्टी के बाद घर पहुँचे तो उनकी दशा देख परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया।इसके बाद अगले दिन सुबह परिजन विद्यालय आये और प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए कृत्य के प्रति नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाया कि अक्सर विद्यालय में एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं बनता है और खराब क्वालिटी होने के चलते खाने लायक तो बिल्कुल नहीं होता है। फल खिलाने के नाम पर कभी अंगूर के एक-दो दाने तो कभी सड़े हुए केले दिए जाते हैं जिसे बच्चे खाना पसन्द नहीं करते।पिटाई से डरे सहमे बच्चों ने बताया कि पिटाई से उनके हाथों में दर्द बना हुआ है।दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि दो रसोईयों की तबीयत खराब होने के कारण वे स्कूल नहीं आये जिसके चलते मेनू में बदलाव किया गया।वहीं पिटाई की बात पर उन्होंने राजनीति करने की बात कही।
मिड डे मील योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाता है किन्तु विद्यालय प्रशासन पर मिड डे मील के नाम पर यह खेल इस योजना को कहीं ना कहीं पलीता लगाता नजर आ रहा है।इस सम्बन्ध में दुदही के बीईओ डा0 प्रभात कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था।पता करवाता हूँ।
Topics: दुदही