Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 4, 2021 | 1:57 PM
850
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 से 20 सितम्बर के बीच जनपद के सभी सातों विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाजपा के दिग्गज प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन में शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, अभियंता, व्यापारी, अधिकारी, साहित्यकार, संगीतकार आदि को आमंत्रित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, डॉ निखिलेश्वर मिश्र और विनोद सिंह राजपूत को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं त्रिलोकीनाथ तिवारी को कुशीनगर, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल को पडरौना,दहारी प्रसाद को फाजिलनगर, डॉ गोपाल राव को हाटा, प्रहलाद केसरी को तमकुहीराज, सन्तोष तिवारी को खड्डा और जोखू शर्मा को रामकोला विधानसभा का संयोजक बनाया गया है।
इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सफल और प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें विधानसभावार होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन की तिथि तय किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 11 सितम्बर को पडरौना विधानसभा का भाजपा कार्यालय में,12 सितम्बर को फाजिलनगर विधानसभा का फाजिलनगर ब्लाक सभागार में,13 सितम्बर को खड्डा विधानसभा का खड्डा ब्लाक सभागार में,15 सितम्बर को कुशीनगर विधानसभा का ओम रेजीडेंसी होटल कसया में,16 सितम्बर को हाटा विधानसभा का संस्कृत पाठशाला हाटा में,18 सितम्बर को रामकोला विधानसभा का ब्लाक सभागार कप्तानगंज में और 20 सितम्बर को ब्लाक सभागार तमकुहीराज में तमकुहीराज विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
Topics: पड़रौना